आज अमरोहा में लगेगी योगी की “चौपाल”, प्रधान के घर भोजन कर चलेंगे ‘दलित’ चाल
लखनऊ। “ग्राम स्वराज अभियान” के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यूपी के अमरोहा में रात्री चौपाल लगाएंगे। जनता के समाधान के लिए योगी की चौपाल अमरोहा जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के दलित बाहुल्य गांव मेहंदीपुर में लगाई जाएगी।
अमरोहा में सीएम योगी सबसे पहले हसनपुर के नुमाइश ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा नगर पालिका सभागार में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद योगी रात्री चौपाल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और कार्यक्रम संपन्न होने के बाद गांव के दलित प्रधान प्रियंका के घर रात का भोजन ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद जिले में यह उनका पहला दौरा है।
यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा : कुशीनगर में ट्रेन से टकराई स्कूली वैन, 11 बच्चों की मौत
सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष विमान से मुरादाबाद के मूढापाण्डे हवाई पट्टी 10:35 बजे पहुंचेंगे। यहां से हेलिकॉप्टर से नुमाइश ग्राउंड हसनपुर जाएंगे। यहां वे नवनिर्मित नगर पालिका भवन में 1:00 बजे तक कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यो की जनपदीय समीक्षा करेंगे। 1:05 बजे से वे जनप्रतिनिधियो एवं पार्टी कार्यक्रताओं से मुलाकात करेंगे। 1:30 से 2 बजे तक वे आराम करेंगे।
2 बजे नुमाईश ग्राउंड में जनसभा स्थल पहुचेंगे। 2 :10 बजे से 3 :30 तक विभिन योजनाओं के लाभार्थियों को स्वकृति प्रमाण पत्र का वितरण, शिलान्यास, लोकार्पण और जनसभा को संबोधित करेंगे। 3:30 से 5:45 तक स्थलीय निरिक्षण का कार्यक्रम है। इसके तहत वे तहसील, थाना, गेहू क्रय केंद्र, अस्पताल और मलिन बस्ती जाएंगे।
यह भी पढ़ें : कोर्ट के पचड़े में फंसा राम मंदिर हुआ किनारे, अब इस मंदिर पर शुरू हुआ सियासी ‘नाटक’
6 बजे राधा स्वामी सतसंग व्यास परिसर मेहंदीपुर जाएंगे। जहां वे 8:15 तक चौपाल लगाएंगे। इसके बाद वे दलित ग्राम प्रधान प्रियंका देवी के आवास पर जाएंगे। वे वहां 9 बजे तक रुकेंगे और रात्रि भोज में शामिल होंगे। इसके बाद गांव के ही सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रात्रि विश्राम करेंगे। 27 अप्रेल 2018 को 8 :30 बजे अमरोहा से बुलंदशहर को प्रस्थान करेंगे।