दुर्घटनाओं को रोकथाम के लिए योगी सरकार करेगी ये काम, ऊँची इमारतों पर लगाईं जाएगी ये

योगी आदित्यनाथ सरकार ने लोगों को बिजली से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश में बड़ी संरचनाओं के ऊपर बिजली की छड़ें या अवरोधक लगाने की योजना बनाई है, जिससे हर साल सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है।

खराब मौसम में ये छड़ें आकाश से बिजली खींचती हैं और उसे भूमिगत कर देती हैं, जिससे जान-माल की बचत होती है और क्षति से बचा जा सकता है। हाल ही में, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की उपस्थिति में, राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बिजली निरोधक उपकरणों के फायदों पर चर्चा की और साझा किया कि, 2022-2023 में, 52 जिलों में बिजली गिरने से 301 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 2023-2024 में जुलाई तक 36 जिलों में बिजली गिरने से 174 लोगों की जान चली गई थी। उन्होंने कहा, पहले सोनभद्र जैसे इलाकों में बिजली गिरने से बड़ी संख्या में मौतें होती थीं, लेकिन आजकल गाजीपुर जैसे जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

उन्होंने कहा, “ऐसे में हमने जिलों से रिपोर्ट मांगी है कि कहां-कहां यह लाइटनिंग रॉड लगाई जा सकती है। प्रस्ताव के मुताबिक, सबसे ऊंची इमारतों पर लाइटनिंग अरेस्टर या लाइटनिंग रॉड लगाए जा सकते हैं।”

LIVE TV