CM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए काटे जा रहे 11460 पेड़, इसके बदले में..

देशभर में पेड़ काटने को लेकर चल रहे विरोध के बीच योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बनाने के लिए 11460 पेड़ काटे जा रहे है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बनाने का जिम्मा विदेशी कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल को सौंपा गया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास से पहले जमीन की साफ सफाई और चारदीवारी के सीमांकन के काम में जुटी कंपनी ने पेड़ों को हटाने की तैयारियां शुरू कर दी है।

निकोलस और प्रोजेक्ट मैनेजर के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने एयरपोर्ट की जमीन का दौरा किया है और पिछले 10 दिनों से चल रहे यहां कार्यों का समीक्षा की है एयरपोर्ट की जमीन पर बचे निर्माण और पेड़ों की हटाने की रणनीति भी बनाई गई है। एयरपोर्ट की जमीन पर लगे 11460 पेड़ों को हटाया जाना है। वन विभाग ने इन पेड़ों को हटाने की इस शर्त पर मंजूरी दी है कि काटे गए पेड़ों के बदले 10 गुना पेड़ कंपनी को यमुना प्राधिकरण क्षेत्र और वन विभाग की जमीन पर लगाने होंगे। यमुना प्राधिकरण के सीईओ रणवीर सिंह अरुण वीर सिंह का कहना है कि एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित जमीन में मौजूद पेड़ों को काटने के साथ इनके एवज में दस गुना पौधे लगाने का काम यमुना अथॉरिटी ने पूरा कर लिया है। जमीन को समतल करने का काम किया जा रहा है किया जा रहा है एयरपोर्ट के शिलान्यास की घोषणा जल्द की जाएगी।

LIVE TV