बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार पर खड़े हो रहे सवाल, रामपुर से तीन बालिकाएं लापता

रिपोर्ट फहीम

रामपुर| उत्तर प्रदेश के रामपुर में बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार पर जहाँ  सवाल खड़े हो रहे है। वही उत्तर प्रदेश के रामपुर से अचानक 3 बालिकाओं के गायब होने से ज़िले में हड़कंप मच गया है। एसपी ने बालिकाओं को ढूंढने के लिए कई टीमें गठित की है , पर लापता तीनों सगी बहनों का 30 घन्टे के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है । पुलिस और गांव वालों ने जंगल में कई घन्टे तक बच्चियों को तलाश किया, लेकिन बच्चियों  का कोई  भी सुराग नहीं मिल सका।

रामपुर

रामपुर की कोतवाली स्वार के चौकी मसवासी क्षेत्र के  मजरा खुशहालपुर गांव में रहस्यमय ढंग से 03 बच्ची घर से लापता हो गयी जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है, जेनब 13 वर्ष, आशिफा 8 वर्ष, सानिया  7 वर्ष, तीनों बहनें घर पर अकेली थी। लड़कियों की मां व पिता जंगल गये थे। लग भग 12 बजे लड़कियों की मां जब घर पहुँची तो घर में तीनों लड़कियां नहीं थी।

उसने आस पास पड़ोस में तलाश किया लेकिन लड़कियां कहीं नहीं मिलीं। इसकी जानकारी उसने अपने पति फिरासत को दी। उसने भी गांव में आकर लड़कियों को तलाश किया लेकिन लड़कियों का कोई अता-पता नहीं मिला। एक ही परिवार की तीन लड़कियों के घर से लापता होने से गांव वालों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें: SOG टीम को बदमाश समझ भीड़ ने किया हमला, एक दरोगा समेत 10 घायल

बच्चियों के न मिलने से परिजनों ने रोना पीटना शुरू कर दिया। आस पास रिश्तेदारों में भी फोन से संपर्क कर जानकारियां ली गई। जब कहीं होने की जानकारी नहीं मिली, तब तीनों लड़कियों के घर से लापता होने की सूचना चौकी की पुलिस को दी गई। एक ही परिवार की तीन लड़कियां घर से लापता होने की सूचना चौकी पुलिस को लगी तो पुलिस में हडकम्प मच गया।

लड़कियों के घर से लापता होने की सूचना चौकी की इंचार्ज महेश पाल चौहान ने कोतवाल राजेश कुमार तिवारी व C O राहुल कुमार को दी। कोतवाल ने मौके  पर पहुँच कर जानकारी ली ओर रात में ही गांव वालों को साथ लेकर जंगल में तलाश किया लेकिन लड़कियों का कोई अता-पता नहीं मिल सका जिससे  परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

LIVE TV