SOG टीम को बदमाश समझ भीड़ ने किया हमला, एक दरोगा समेत 10 घायल

रिपोर्ट शेषधर

कौशांबी| कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली के भानीपुर गाँव मे वाहन चोरी के आरोपी को पकड़ने गई एसओजी की टीम को ग्रामीणों ने बदमाश समझ घेर लिया। ग्रामीणों से खुद को घिरा देख एसओजी के जवान हवाई फायर कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने टीम पर पथराव कर दिया। पथराव मे एक दरोगा  समेत तीन सिपाही घायल हो गए।

कौशाम्बी

आरोप है कि एसओजी टीम ने आरोपी को अपनी गाड़ी मे बैठाने के बाद ग्रामीणों पर लाठी बरसा दिया। इससे कई महिलाओं समेत आधा दर्जन लोगों को चोटें आई है। भानीपुर गाँव मे रहने वाले प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के रिश्तेदार घटना की सूचना देने पुलिस चौकी देवीगंज पहुंचे तो वहाँ उनकी पिटाई कर वहीं बैठा लिया गया।

इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो सैकड़ों की सख्या मे भीड़ सैनी देवीगंज मार्ग पर इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों के आक्रोश को देख पुलिस बैकफुट पर रही। मामला बढ़ता देख कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। डिप्टी सीएम के रिश्तेदार को छोड़ने के बाद भीड़ ने सड़क छोड़ा। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस लिया।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी जिले की किशोरी राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण, किशोरियों से की जा रही बातचीत

दरअसल जिले की एसओजी पुलिस व कोखराज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सैनी कोतवाली के भानीपुर गाँव के बाहर खड़े बाइक चोरी के आरोपी रामू नाम के एक युवक को उठा लिया। सादी वर्दी मे गाँव के युवक को अचानक बोलेरो गाड़ी मे जबरन बैठाये जाते देख वहाँ मौजूद ग्रामीणों ने विरोध और पुलिस टीम को घेर लिया। ग्रामीणों से खुद को घिरता देख एक सिपाही ने हवाई फायर कर दिया।

ग्रामीणों ने एसओजी को बदमाश समझ उन पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव मे देवीगज चौकी इंचार्ज दीपक कुमार सहित तीन सिपाही मामूली  रूप से घायल हो गए। इसी दौरान वर्दीधारी पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुँच गई और ग्रामीणों पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया। पुलिस के लाठी चार्ज से दो महिलाओं समेत छह लोग घायल हुये हैं।

भानीपुर गाँव मे रहने वाले प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के रिश्तेदार राहुल मौर्या देवीगंज पुलिस चौकी पहुंचे तो उनके साथ वहाँ मारपीट कर बैठा लिया गया। इस बात की सूचना गाँव पहुंची तो सैकड़ों ग्रामीण सैनी-देवीगंज मार्ग पर जमा हो गए। पुलिस उन्हे समझाने पहुंची लेकिन उनका उग्र रूप देख उल्टे पाँव वापस लौट गई।

घंटे भर बाद कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और डिप्टी सीएम के रिश्तेदार को गाँव ले आई। इसके बाद नाराज ग्रामीण सड़क से हटे। ग्रामीणों के सड़क से हटाने पर पुलिस ने राहत की सांस लिया।

LIVE TV