योगी सरकार ने किया UPSSSC का गठन, चंद्रभूषण पालीवाल बने चेयरमैन

योगी सरकारलखनऊ। लंबे वक्त के इंतजार के बाद आख़िरकार योगी सरकार ने यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का सोमवार को गठन कर दिया। प्रदेश सरकार ने अध्यक्ष समेत छः सदस्यों की नियुक्ति का ऐलान किया है। रिटायर आईएएस चंद्रभूषण पालीवाल यूपीएसएसएससी के नए चेयरमैन होंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मुख्य सचिव राजीव कुमार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) का गठन किया।

यह भी पढ़ें:- पद्मावत: 350 फुट ऊंचाई पर पेट्रोल लेकर चढ़ा युवक, खुद को आग लगाने की धमकी

चंद्रभूषण पालीवाल को अध्यक्ष और हृदय नारायण राव, डॉ। सीमा रानी, डॉ। ओंकार प्रसाद मिश्र, अरूण कुमार सिन्हा तथा डॉ। अशोक कुमार अग्रवाल को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है।

आयोग में नियुक्तियों के साथ ही योगी सरकार ने समूह ‘ग’ और ‘घ’ की भर्तियों का रास्ता भी खोल दिया है।

बता दें कि 3 अगस्त, 2017 को योगी सरकार ने आयोग के गठन के लिए प्रस्ताव मांगा था। 200 से ज्यादा अध्यक्ष के पदों के लिए आवेदन राज्य सरकार को मिले थे।

यह भी पढ़ें:-ब्राइट लैंड चाकू कांड : आरोपित छात्रा ने खुद को बताया निर्दोष, कहा- केस की हो CBI जांच

अखिलेश सरकार में प्रदेश में 80 नेताओं को अलग-अलग निगमों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विभागों में एडवाइजर के तौर पर तैनाती मिली थी। 19 मार्च को सीएम योगी के शपथ लेने के बाद ही तत्काल सभी हटाने का आदेश जारी किया था।

योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर यूपीएसएसएससी की भर्तियों की सतर्कता विभाग से जांच कराने का फैसला भी किया था। अखिलेश सरकार के दौर में हुई करीब 18 हजार भर्तियां की अब विजलेंस जांच जारी है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV