पद्मावत: 350 फुट ऊंचाई पर पेट्रोल लेकर चढ़ा युवक, खुद को आग लगाने की धमकी

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत विवादों से निकलने का नाम ही नहीं ले रही।फिल्म पद्मावत में हुए बदलाव के बाद भी फिल्म के रिलीज होने में काफी दिक्कतें सामने आ रही है। इस फिल्म को लेकर लोग लगातार विरोध कर रहे हैं, कभी वो बस और ट्रेनों को फूंकते नजर आ रहे हैं तो कभी सिनेमा हॉल को जलाने की धमकी दे रहे हैं।

पद्मावत

इसी बीच एक चौकांने वाली खबर सामने आ रही है। इस फिल्म के बैन को लेकर अब राजस्थान के भीलवाड़ा में एक युवक 350 फिट ऊंचे मोबाईल टॉवर पर पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गया है।

भीलवाड़ा में बीएसएनएल कार्यालय स्थित 350 फिट ऊंचे मोबाईल टॉवर पर चढ़ा ये युवक भीमडियास ग्राम निवासी भूपेन्द्रस सिंह राठौड बताया जा रहा है। टॉवर पर चढ़े भूपेन्द्र  सिंह राठौड ने ये कदम फिल्म पद्मावत को बैन करने को लेकर उठाया है।

यह भी पढ़ें-शिवराज के सामने ही IPS बना बाहुबली, ‘अचंभा’ देख लोगों के खड़े हो गए रोंगटे

इस युवक का कहना है कि जब तक फिल्म बैन नहीं होती तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा। वहीं जिस टॉवर पर चढ़कर युवक फिल्म को बैन करने की मांग कर रहा है उसी इस टॉवर के नीचे करणी सेना के कार्यकर्ता भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

राष्ट्री य राजपुत करणी सेना के जिलाध्य क्ष योगेन्द्री प्रताप सिंह चुण्डाणवत ने कहा कि फिल्मौ पद्मावत को जो 25 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है उस पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज भीमडियास ग्राम निवासी भूपेन्द्रल सिंह राठोड मोबाईल टॉवर पर चढ़ा हुआ है।

उसने अपने साथ एक पट्रोल की बोतल भी ले रखी है और जब तक पद्मावत फिल्म  भारत में बैन नहीं की जाती है तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा।

यह भी पढ़ें-दिन दूना और रात चौगुना बढ़ रहे भारत के 1 फीसदी लोग, बाकी राम भरोसे

चुण्डानवत ने यह भी कहा कि अगर अब भी सरकार इस फिल्म  पर रोक नहीं लगाती है तो हम उग्र आन्दोालन करते हुए जान की बाजी तक लगा देंगे। बता दें कि इस फिल्म को बैन नहीं करने के SC कोर्ट के फैसले के खि‍लाफ राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार ने SC में याचिका दायर की है जिसकी सुनवाई कल यानी 23 जनवरी को होने वाली है।

LIVE TV