योगी सरकार में अपराधियों की शामत, दस महीने में हुए ‘रिकॉर्ड’ एनकाउन्टर!

योगी सरकारलखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार को सत्ता पर काबिज हुए लगभग दस महीने हो चुके हैं। सीएम योगी ने सूबे की कमान सँभालते ही बदमाशों और अपराधियों के लिए सख्त रुख अपना लिया था। मुख्यमंत्री के आदेश के मुताबिक ही राज्य की पुलिस ने भी अपराध को समाप्त करने के लिए कई ऑपरेशन को अंजाम दिया।

बीते दस महीनों में सूबे की पुलिस से रिकार्ड एक हजार से ज्यादा एनकाउन्टर कर दिए। मुजफ्फरनगर में मीरापुर थाना क्षेत्र के वली की पुलिया पर चौकी इंचार्ज राजेश, कांस्टेबल राजेंद्र गिरि और कांस्टेबल राजेश ने शुक्रवार देर शाम चेकिंग के दौरान बिना नंबर वाली एक काली पल्सर को रोकने की कोशिश की। लेकन बाइक सवार बदमाशों ने उलटे पुलिस पर फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़ें:- योगी के खिलाफ अखिलेश की मुहिम को लगा करारा झटका, सबने छोड़ा साथ!

इस दौरान पुलिस से मुठभेड़ में इनामी बदमाश राजकुमार को धर दबोचा गया। लेकिन उसका एक साथी अँधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार बदमाश राजकुमार बरवाला गांव का रहने वाला है।

पुलिस का कहना है कि राजकुमार के खिलाफ कई जिलों में लूट और कत्ल के करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं। बता दें उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते तीन दिन के भीतर शामली में दो, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, बुलंदशहर और संभल में एक-एक एनकाउंटर को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें:-किसानों के निशाने पर आई सरकार, आवास के बाहर कई टन आलू के ढेर से हड़कंप

उत्तरप्रदेश पुलिस ने नए साल में एनकाउंटर से शामली में बदमाशों के खिलाफ ऑल आउट मुहिम की शुरुआत की। शामली के इसी मुठभेड़ कांस्टेबल अंकित तोमर शहीद हो गए।

बता दें मार्च 2017 में उत्तरप्रदेश की सत्ता पर काबिज होने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में लगभग दस महीने में एक हजार के करीब एनकाउंटर कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

LIVE TV