किसानों के निशाने पर आई सरकार, आवास के बाहर कई टन आलू के ढेर से हड़कंप

सीएम आवासलखनऊः राज्य के आलू किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है। किसानों ने कई कुंतल आलू सीएम आवास और विधानसभा के सामने सड़कों पर फेंक दिया है। किसानों ने राजभवन के सामने भी आलू फेंका है।

दरअसल, आलू की कम कीमत मिलने आलू किसानों में नाराजगी है। इसलिए विरोध स्वरूप किसानों ने राजधानी लखनऊ की सड़कों पर बोरे के बोरे आलू सड़कों पर फेंक दिए हैं।

किसानों को मंडियों में 4 रुपये किलो का भाव मिल रहा है, लेकिन किसान सरकार से 10 रुपये प्रति किलो का भाव मांग रहे हैं।

राज भवन, सीएम आवास के पास आलू फेंके जाने की खबर से प्रशासन में हड़कंप है। अफसर अपनी इज्जत बचाने के लिए आलू उठवा रहे हैं।

हालांकि बहुत सारा आलू वाहनों के टायरों से दबकर खराब हो गया है। किसानों की मांग है कि सरकार आलू का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए।

LIVE TV