ताजमहल पर जागा योगी का मोह, लगाएंगे झाड़ू और बनेंगे ‘पहले’ सीएम

ताजमहललखनऊ। अपने ही नेताओं की तीखी टिप्पणी के बाद सख्त हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आखिरकार भारतीय इतिहास की पहचान ताजमहल पर ‘मोह’ जाग ही गया। अब सीएम योगी मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दौरा करने जा रहे हैं। योगी का यह पहला ताज दौरा होगा। योगी आदित्यनाथ स्मारक का दौरा करने वाले यूपी के पहले बीजेपी सीएम होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 अक्टूबर को ताज का दौरा करेंगे। योगी यहां आधा घंटा समय बिताएंगे। इस दौरान वे शाहजहां और मुमताज महल की कब्र को भी देखेंगे। साथ ही योगी ताज के बाहर झाड़ू भी लगाएंगे।

ताजमहल पर विवाद खत्म!

17वीं शताब्दी के इस स्मारक के दौरे पर पर सीएम योगी पांच सौ लोगों के साथ झाड़ू लगाएंगे। इनमें पार्टी कार्यकर्ता, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता समेत जिले के गणमान्य लोग शामिल होंगे। साथ ही योगी ताज पर भाषण भी करेंगे।

यूपी टूरिज्म के प्रिसिंपल सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने बताया कि, 26 अक्टूबर को अपने आगरा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताजमहल के अंदरूनी हिस्सों का दौरा करेंगे।

इस दौरे पर यमुना नदी से ताज तक प्रस्तावित कॉरिडोर के लिए यूपी के मुख्यमंत्री नदी से लगे इलाके का भी निरीक्षण करेंगे। साथ ही ताजमहल के सौंदर्यीकरण की योजनाऔ का जायजा भी लेंगे। इसके अलावा आगरा के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा की जाएगी।

LIVE TV