सीएम योगी ने जीत की ख़ुशी में निकाली सपा-बसपा गठबंधन की हवा

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यसभा चुनाव के परिणामों से काफी खुश नजर आ रहे हैं और सपा-बसपा की दोस्ती पर तंज कसना भी नहीं भूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन की हवा निकल गई।

योगी आदित्यनाथ

शनिवार को प्रदेश सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में तुलसी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जहां सरकार की उपलब्धियां और योजनाएं गिनाईं, वहीं सपा-बसपा पर भी बरसे।

यह भी पढ़ें : राज्यसभा में हार के बाद बौखलाई बसपा सुप्रीमो, दिखा दिया बाहर का रास्ता

योगी ने कहा कि प्रदेश में राज्यसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से लगा कि यहां पर अब सपा-बसपा गठबंधन की हवा निकल गई। उन्होंने कहा कि लगता है कि 93 की गेस्ट हाउस की घटना ताजा हो गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी तो केवल लेना जानती है, देना नहीं।

केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यो को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के एक वर्ष तथा केंद्र सरकार के पौने चार वर्ष के कार्यकाल में इतनी प्रगति हुई है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता के सहयोग से जनप्रिय सरकार चल रही है। प्रदेश में 15 वर्ष की जर्जर सड़कों को हटाकर नई सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : नाबालिग से महीनों तक बुजुर्गों ने किया कुकर्म, आरोपियों में एक नेत्रहीन भी शामिल

योगी ने कहा कि आम जनता को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में प्रदेश में बड़े बड़े दंगे होते थे। लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी एक भी दंगा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य बिना भेदभाव के सबका विकास है। इसी कड़ी में दो अप्रैल से ‘स्कूल चलो’ विशेष अभियान चलाया जाएगा।

LIVE TV