राज्यसभा में हार के बाद बौखलाई बसपा सुप्रीमो, दिखा दिया बाहर का रास्ता

लखनऊ। बीएसपी प्रत्याशी को यूपी राज्यसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उनका कहना है कि भाजपा ने विधायकों को ख़रीदा है। बीजेपी ने ये सब इसलिए किया जिससे सपा और बसपा के बीच एक बार फिर से दूरी हो। उन्होंने कहा कि मैं साफ कर देना चाहती हूं कि सपा-बसपा का गठबंधन कभी नहीं टूट सकता है।

राज्यसभा

मायावती ने कहा कि कल के परिणामों पर हमारा नजरिया एक जैसा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और अमित शाह ने सत्ता का इस्तेमाल करते हुए अपने उम्मीदवार को जिताया। एक डर का माहौल पैदा किया गया, जिसके कारण चुनाव में कुछ क्रॉस वोटिंग हुई। बीजेपी की यह अनैतिक जीत गोरखपुर और फूलपुर में उनकी हार की भरपाई नहीं कर सकती।’

उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराना ही हमारा लक्ष्य है और पार्टी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि सपा और बसपा के विधायकों को वोट डालने से रोका गया।

यह भी पढ़ें:- राज्यसभा चुनाव में ‘बुआ’ को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए ‘बबुआ’ का प्लान B

मायावती ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले पार्टी विधायक अनिल सिंह को निलंबित कर दिया है। मायावती ने कहा कि पार्टी में ऐसे व्यक्ति का कोई स्थान नहीं है जो अपने ही घर में सेंध लगा दे। साथ ही मायावती ने कहा कि सुहेलदेव और भारतीय समाज पार्टी के विधायक कैलाश नाथ सोनकर ने अपनी अंर्तमा की आवाज पर बसपा को वोट दिया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के तमाम हथकंडों के बावजूद बसपा के उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को ज्यादा वोट मिले हैं। राज्यसभा चुनाव में बसपा को हराने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी।

यह भी पढ़ें:-राज्यसभा जीतकर दहाड़ा भाजपा का चाणक्य, रोक सको तो रोक लो 2019 में होगा भगवा बुलंद

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बोलते हुए मायावती ने कहा कि वह राजनीति में नए हैं, अभी कई दावपेच सिखने है। साथ ही उन्होंने अखिलेश को सलाह दी कि उन्हें राजा भैया से संभल कर रहना चाहिए।

बता दें 5 मई को यूपी विधानपरिषद की 12 सीटें खाली हो रही हैं। आंकड़ों के हिसाब से 10 सीटें बीजेपी के खाते में जा रही हैं, जबकि 2 सीटों पर सपा-बसपा मजबूत नजर आ रहे हैं। ऐसे में अखि‍लेश यादव की ओर से इन दोनों सीटों पर बसपा के उम्मीदवारों को भेजने की तैयारी की जा रही है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV