स्वतंत्रता दिवस के मौके योग गुरु बाबा रामदेव ने लांच किया ‘किम्भो एप’

हरिद्वार| योग गुरु स्वामी रामदेव ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया और साथ ही स्वामी रामदेव ने वॉट्सएप्प की तर्ज पर पतंजलि योगपीठ की ओर से किम्भो एप लॉन्च किया है। यह किम्भो एप पूरी तरह से स्वदेशी  होगा और भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करेगा और डिजिटल इंडिया में यह एक क्रांतिकारी परिवर्तन होगा।

patanjali

स्वामी रामदेव की पतंजलि योगपीठ ने डिजिटल के क्षेत्र में अपना कदम रख दिया है। डिजिटल क्षेत्र की आईटी कंपनियां परेशान है। इस तरह पतंजलि योगपीठ आईटी के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम करेगी। स्वामी रामदेव ने कहा कि किम्भो ऐप में वॉट्सएप्प से अलग फीचर होंगे और आईटी के क्षेत्र में पतंजलि का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने आचार्यकुलम के बच्चों के साथ स्वतंत्रता  दिवस समारोह मनाया और उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। आचार्यकुलम के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति से भरे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि योगपीठ शहीद हुए सैनिकों के बच्चों के लिए आचार्यकुलम की तर्ज पर आवासीय स्कूल खोलेगा जिसमें सैनिकों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: गौ-हत्या पर उत्तराखंड हाईकोर्ट हुआ सख्त, पूरे राज्य में गौहत्या पर पूर्णतः बैन का आदेश

स्वामी रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए हमारे एक सैनिक के शहीद होने पर उनके सैनिकों के 10 सिर काटकर लाने चाहिए और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर भारत को कब्जा करके अपने देश में मिलाना चाहिए।

स्वामी रामदेव ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी हमें बड़ी मुश्किल से प्राप्त हुई। हमें राजनीतिक आजादी मिल गई परंतु अभी देश को आर्थिक आजादी की जरूरत है। देश को स्वदेशी अपना कर स्वावलंबी बनाना है। मैकाले की शिक्षा पद्धति समाप्त करके गुरुकुल शिक्षा पद्धति अपनानी है और शहीदों के सपनों का भारत बनाना है। मल्टीनेशनल कंपनियों की मनमानी और उनके कुचक्र को खत्म करना है।

 

LIVE TV