छोटे पर्दें पर पहली बार रेड-लाइट इलाके की कहानी पर आधारित सीरियल ‘ये तेरी गलियां’

मुंबई। छोटे पर्दे पर जल्द ही रेड-लाइट इलाके पर आधारित सीरियल “ये तेरी गलियां” शुरू होने वाला है। इस सीरियल में अहम किरदार में नजर आने वाली अभिनेत्री रिनी ध्यानी का कहना है कि उन्होंने करीना कपूर और विद्या बालन की फिल्मों ‘चमेली’ और ‘बेगम जान’ से बोल्ड किरदार निभाने की प्रेरणा ली हैं।

रिनी ध्यानी जी टीवी के नए शो ‘ये तेरी गलियां’ में एक सेक्स वर्कर की भूमिका निभा रही है। ये दो बच्चों की कहानी है, जो कोलकाता के सोनागाची के रेड-लाइट इलाके में बढ़े होते हैं।

yeh  teri galliya

उन्होंने कहा, “मेरे किरदार का नाम ब्यूटी है और जैसा की नाम है, उसी तरह वो खूबसूरत लड़की है, जो कोलकाता के रेड-लाइट इलाके से हैं।”

उन्होंने कहा, “पहली बार मैं बोल्ड भूमिका में हूं। मैं इस किरदार के लिए कापी रिसर्च की।”

https://youtu.be/fvdME65Y14s

उन्होंने कहा, “किरदार के रंग-ढंग और भाषा को समझने के लिए मुझे विद्या बालन और करीना कपूर की फिल्मों ‘बेगम जान’ और ‘चमेली’ से प्रेरणा मिली। मैंने इन दो फिल्मों से कुछ बारीकियों को सीखा।”

yeh  teri galliya

इस तरह का कॉन्सेप्ट टेलीविजन पर इससे पहले पेश नहीं किया गया। यह सीरियल दर्शकों की मानसिकता और उनके रवैये में बदलाव लाएगा। इस शो में वृषिका मेहता (पुचकी के रोल में) और मनीष गोपलानी (शांतनु) लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़े:-दस का दम में अनिल कपूर ने जब लिया ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम तो सलमान ने दिया ऐसा रिएक्शन

रिनी इससे पहले एमटीवी के ‘रोडीज’, ‘कसम तेरे प्यार की’ सीरियल में भी काम कर चुकी हैं। रिनी ने कहा कि सिनेविस्टास के प्रोड्यूसर सुनील मेहता और जी टीवी के बिजनेस हेड दीपक राजाध्यक्ष ने की वजह से उन्हें उनके एक्टिंग करियर का सबसे महत्वपूर्ण और चैलेन्जिंग रोल मिला है।

LIVE TV