Year Ender 2020: Kia Sonet से लेकर Nissan Magnite तक, ये हैं इस लॉन्च हुई सबसे सस्ती स्टाइलिश कारें

भारत में इस साल कई कारें लॉन्च हुई हैं जिनमें से कई तो बेहद हाईटेक हैं तो कई कारें काफी ज्यादा स्टाइलिश हैं। ख़ास बात तो ये है कि बेहतरीन लुक्स और स्टाइलिश डिजाइन होने के बावजूद भी इन कारों की कीमत काफी कम है। इस खबर में हम आपको ऐसी ही बेहतरीन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें इस साल बेहद कम कीमत में लॉन्च किया गया है।

Hyundai i20: हुंडई i20 में 3 इंजन ऑप्शंस मिलते हैं। इनमें सबसे पहला है एडवांस्ड 1.2 कप्पा पेट्रोल इंजन जो 1197 सीसी का है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 83 पीएस की मैक्सिमम पावर और 4208 आरपीएम पर 11.7 केजीएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ‌ यह इंजन फाइव स्पीड मैनुअल और इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन के साथ आता है। दूसरा इंजन है 1.5 लीटर का यूटू सीआरडीआई डीजल इंजन, जो 1493 सीसी का है। यह इंजन 100 पीएस की पावर और 24.5 केजीएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। बात करें तीसरे इंजन की तो यह 1.0 लीटर का कप्पा टर्बो जीटीआई पेट्रोल इंजन है जो 998 सीसी का है। यह 120 पीएस की पावर और 17.5 केजीएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-speed डीसीटी और आईएमटी ट्रांसमिशन से लैस है। इसकी कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है।

Kia Sonet: इस कार में रिफाइंड 1.5 CRDi डीजल इंजन दिया गया है जो कि 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ (100 PS की पावर जेनरेट करता है) और दूसरा (115 PS की पावर जेनरेट करता है) 6 स्पीड एडवांस एटी के साथ है। दूसरा G1.0 T-GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 120 PS की पावर जेनरेट करता है। यह इंजन 6iMT और 7DCT स्मार्टस्ट्रीम के साथ है। तीसरा एंडवास स्मार्टस्ट्रीम G1.2 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ (83PS की पावर जेनरेट करता है। Kia Sonet की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपये है।

Nissan Magnite: Magnite SUV को दो इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है। इसमें पहला इंजन 1.0-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया है। नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की बात करें तो ये 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है वहीं टर्बो-पेट्रोल इंजन 99 bhp की पावर और 160 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। टर्बो इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है। इस कार की कीमत महज 4.99 लाख रुपये है।

Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा भारत में तीन इंजन विकल्पो में उपलब्ध है, जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल तथा 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। इन सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है, वहीं क्रेटा के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक व 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है। Creta को 9.81 से 17.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीदा जा सकता है।

LIVE TV