ये खास डिवाइस आपको आपके प्रियजनों तक पहुंचाएगी, जानिए कैसे
नई दिल्ली। वैश्विक मोबाइल लोकेशन समाधान विकसित करने वाली एक सुरक्षा तकनीकी कंपनी-येपजोन ओवाई ने भारत में अपनी सेवा को लांच किया। येपजोन द्वारा विकसित ये डिवाइस सुरक्षा तकनीक, मोबाइल सेवा को येपजोन क्लाउड सर्विस के द्वारा प्रदित अनुकूल स्थिति (कम्पेटिबल पोजिशनिंग) तकनीक से जोड़ती है।
कांटैक्ट मैनेजमेंट एप ‘एट’ भारत में हुआ लांच, जानिए कैसे करेगा काम
येपजोन के संस्थापक और अध्यक्ष ओट्टो लिन्ना ने कहा, “सन 2013 में हमने लापता लोगों के आंकड़ों की समीक्षा की और तुरंत उत्पाद का विकास करना शुरू कर दिया। केवल यूरोपीय संघ और अमेरिका में ही प्रत्येक वर्ष 10 लाख से अधिक बच्चे लापता हो जाते हैं। उनमें से 100,000 से अधिक बच्चे फिर कभी नहीं मिलते। आधुनिक तकनीक के साथ यह नहीं होना चाहिए।”
डिवाइस और स्मार्टफोन के जरिये सिर्फ एक बटन दबाने से सुरक्षा अलार्म मोबाइल एप के माध्यम से इस डिवाइस को पहनने वाले की स्थिति (पोजीशन) की सटीक जानकारी देता है। येपजोन फ्रीडम, 3जी और जीपीएस तकनीक के साथ वाई-फाई इनडोर पोजिशनिंग को जोड़ने वाला पहला स्वतंत्र लोकेटर है।
येपजोन इंटरप्राइजेज इंडिया के सीईओ आशीष देशवाल ने कहा, “येपजोन के सुरक्षा और ट्रैकिंग उत्पाद असुरक्षा की वैश्विक भावना का जवाब है जो खासतौर पर महिलाओं, बच्चों और वृद्धों में होती है।”
व्यवसायों की मदद के लिए फेसबुक ने लांच किया डिजिटल प्रशिक्षण हब
येपजोन सभी प्रमुख स्मार्टफोन प्लेटफार्म पर काम करता है, इसमें कोई व्यक्तिगत जानकारी नहीं पूछी जाएगी और कोई उपयोगकर्ता परिचय (क्रेडियेंशल) भी आवश्यक नहीं है। यह डिवाइस मोबाइल फोन से मुश्किल से एक मिनट में पेयर (जुड़) हो जाता है और बैटरी एक बार चार्ज किये जाने के बाद कई हफ्तों तक चलती है।
येपजोन ओवाई लोगों, पालतू जानवरों और अन्यों का पता लगाने के लिये पहनने योग्य तकनीक और स्मार्ट कपड़ों से सम्बंधित अनुप्रयोग (स्मार्ट क्लॉथिंग एप्लीकेशन) प्रदान करता है। येपजोन डिवाइस का निर्माण भारत में भी किया जा रहा है।
बिजनेस बढ़ाने के लिए इस्तमाल हो रहे फेसबुक के प्राइवेट अकाउंट
भारत में फिनलैंड की राजदूत नीना वास्कुन्लास्ती के आवास पर बुधवार की शाम लांचिंग पार्टी में इस उत्पाद को पेश किया गया।