बिजनेस बढ़ाने के लिए इस्तमाल हो रहे फेसबुक के प्राइवेट अकाउंट
लंदन| भौतिकवादी लोगों के दोस्त अधिक होते हैं और इसी कारण वे सोशल मीडिया का अत्यधिक इस्तेमाल भी करते हैं। यह जानकारी एक अध्ययन में सामने आई है।
फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे भौतिकवादी
‘हेलियोन’ नामक पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन में कहा गया है कि भौतिकवादी लोग अपने फेसबुक के दोस्तों से डिजिटल वस्तु की तरह व्यवहार करते हैं।
गार्मिन ने लांच किया नया एक्टिविटी ट्रैकर, फीचर्स ऐसे कि रह जाएंगे हैरान
शोध में यह पता चला है कि भौतिकवादी लोग फेसबुक का इस्तेमाल अपने बिजनेस लक्ष्यों को हासिल करने व अच्छा महसूस करने के लिए करते हैं।
अध्ययन के मुख्य लेखक और जर्मनी में बोचुम स्थित रुहर-युनिवर्सिटी के फिलिप ओजिमक ने कहा, “भौतिकवादी लोग फेसबुक का इस्तेमाल अक्सर करते हैं। वे अपने फेसबुक दोस्तों का इस्तेमाल अपनी संपत्ति बढ़ाने में करते हैं।”
इस एप से करिए बेजिझाक दिल की बात
शोध में कहा गया है कि भौतिकवादी लोग फेसबुक के दूसरे लोगों से अपनी तुलना करते रहते हैं।