गूगल तेज से संचालित होगी श्याओमी की नई भुगतान सेवा

गूगल तेजबेंगलुरू। चीनी हैंडसेट निर्माता-श्याओमी ने अपने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म मी डॉट कॉम और मी स्टोर एप पर नई भुगतान सेवा शुरू की जो गूगल तेज से संचालित है। अब यूजर्स मी डॉट कॉम और मी स्टोर एप पर कैशलेस भुगतान कर सकते हैं, जो यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से चलने वाली गूगल तेज भुगतान सेवा से किया जा सकता है।

वीवो वी7 का नया वेरिएंट ‘एनर्जेटिक ब्लू’ हुआ लांच, जानिए और क्या है खास

तेज के भागीदार और व्यापार विकास प्रमुख सुजीत नारायणन ने एक बयान में कहा, “तेज फॉर बिजनेस के व्यापारिक सहयोगी होने के नाते श्याओमी के सभी ग्राहक अब बाधारहित और सुरक्षित तरीके से किसी भी बैंक जो उनके फोन के तेज खाते से जुड़ा हो, भुगतान कर सकते हैं।”

अब बेफिक्र होकर छोड़िए मोबाइल, कोई छुएगा तो तुरंत पता चलेगा

यूजर्स सीधे अपने बैंक खातों से किसी भी खरीद के लिए भुगतान कर सकते हैं, जो श्याओमी के ‘डिजिटल इंडिया’ पहल में योगदान करने की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाता है।

कोई भी नहीं इस्तेमाल कर पाएगा आपकी फोटो, फेसबुक देगा जोर का झटका

श्याओमी इंडिया के प्रमुख (ऑनलाइन सेल्स) रघु रेड्डी ने कहा, “हमारा दृष्टिकोण हर किसी के लिए नवीनता लाने पर है और तेज के साथ हमारा एकीकरण इसी दिशा में एक कदम है। हमें उम्मीद है कि यह एक बेहतर खरीदारी अनुभव होगा, जो कैशलेश है।”

LIVE TV