Xiaomi ला रही बहुत कम कीमत वाला ‘Desh Ka Smartphone’, इस दिन होगा लांच

श्याओमीनई दिल्ली। श्याओमी ब्रांड के मोबाइल फ़ोन की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसकी ख़ास वजह इस कंपनी के मोबाइल का सस्ता और आधुनिक फीचर्स से लैस होना है। अब खबर है श्याओमी भारत में एक और सस्ता और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है।

सैमसंग जल्द ही अपने उत्पादों को आईओटी क्लाउड से जोड़ेगी

श्याओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके एंट्री लेवल मोबाइल ‘Desh Ka Smartphone’ के लॉन्चिंग की जानकारी दी है, जिसकी लॉन्चिंग 30 नवंबर को होगी।

मालूम हो कि श्याओमी का अभी तक भारत में सबसे सस्ता फोन रेडमी 4ए है, जिसकी कीमत 5,999 रुपये है। अब देखना यह है कि कंपनी इससे भी सस्ता फोन लॉन्च करती है या फिर इसी कीमत पर 30 नवंबर को देश का स्मार्टफोन लॉन्च होगा।

पैनासोनिक इंडिया लाई त्याहारों की सौगात, उपहार देने लायक निकाले कई उत्पाद

अभी यह फोन चीन में 599 Yuan में मिल रहा है। वहीँ अगर इसकी तुलना भारत में करें तो इस फोन के दाम करीब 6,000 हो सकते हैं। इस फोन में 3000 mAh की दमदार बैटरी भी है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, ऐसे में उम्मीद है कि श्याओमी का ‘देश का स्मार्टफोन’ Redmi Note 5 हो सकता है।

बता दें हाल ही में श्याओमी ने भारत में अपनी तीसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत की है। इस यूनिट में बही पावर बैंक बनाए जा रहे हैं। वहीं फोन की बिक्री बढ़ाने के लिए एमआई एक्सचेंज प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसके तहत एमआई होम से पुराने फोन को एक्सचेंज करके नया शाओमी का फोन का लिया जा सकता है।

वीवो ने लॉन्च किया 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला V 7+ स्मार्टफोन

बता दें इससे पहले श्याओमी ने 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला रेडमी Redmi Y1 बाजार में उतारा है।

LIVE TV