वीवो ने लॉन्च किया 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला V 7+ स्मार्टफोन

वीवोमुंबई। सेल्फी लवर्स के लिए  चीन की स्मार्टफोन कम्पनी वीवो ने आज भारत में अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वीवो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में लाजवाब 24-एमपी फ्रंट कैमरा और 1440×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.99-इंच की शानदार एचडी आईपीएस डिसप्ले है। वीवो की ओर से वी 7 प्लस भारतीय मार्केट में 21,990 रुपये की कुल कीमत पर लॉन्च किया है।

इस स्मार्टफोन की खासियत, यह है कि कंपनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर पेश किया है। फोन में 1.8 गीगाहट्र्ज का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है साथ ही ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐड्रेनो 506 जीपीयू भी मौजूद है।

कम्पनी ने दावा किया है कि यह V7 प्लस समार्टफोन का कैमरा अल्ट्रा-HD फोटो लेने में माहिर है। इसके अलावा Vivo V7+ में 16MP का बेहतरीन बैक कैमरा भी उपलब्ध है।

वीवो की ओर से इस फोन को 4जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया है औऱ इसमें इंटरनल मैमोरी 64जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

वी7 प्लस को कंपनी की ओर से 3,225एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया है और इसमें ऐंड्रॉयड 7.1 पर बेस्ड फनटच OS दिया है। वीवो ने V7 प्लस की कीमत 21,990 रु रखी है। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 7 सितंबर को शुरू होगी और 15 सितंबर से यह ग्राहकों को मिलने लगेगा। यह फोन गोल्ड, मैट ब्लैक और रोज़ गोल्ड में मिलेगा।

ब्लू व्हेल चैलेंज गेम ने ली एक और जान, छात्र ने लगाई फांसी

LIVE TV