Xiaomi ने लांच की सबसे सस्ती e-बाइक, अब सिंगल चार्ज में जायेगी 120 किमी

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने एक अनोखा प्रोडक्ट लांच किया है। शाओमी ने इलेक्ट्रिक मोपेड लांच की है। इस मोपेड की खासियत है कि यह एक बार चार्ज करने के बाद 120 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। यह मोपेड दो बैटरी ऑप्शंस के साथ आएगी।

शाओमी अब लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स में अपना बेस बढ़ा रही है और इस साल अब तक 44 से ज्यादा प्रोडक्ट्स लांच कर चुकी है। अब शाओमी ने Xiaomi HIMO Electric T1 नाम से अपनी इलेक्ट्रिक मोपेड लांच की है।

Xiaomi HIMO Electric T1

हालांकि यह मोपेड अभी केवल चीन के बाजार के लिए ही उपलब्ध होगी, लेकिन जल्द ही इसे भारतीय बाजार के लिए लांच किया जा सकता है। कंपनी चीन में इसकी डिलीवरी 4 जून से शुरु करेगी।

Xiaomi HIMO Electric T1 मोपेड में 350W ब्रशलेस पर्मानेंट इलेक्ट्रिक मैग्नेट मोटर इस्तेमाल की है, जो हाई-एंड परफॉर्मेंस देती है। कंपनी ने इसमें ऐसे पार्ट्स का इस्तेमाल किया है, जो फायर रसिस्ट मैटेरियल्स से बने हैं।

कंपनी ने इस बाइक में 90 एमएम के चौड़े और 8 एमएम के मोटे टायरों का इस्तेमाल किया है। माना जा रहा है कि चीन के नए मानकों के मुताबिक 55 किग्रा पर इसकी न्यूनतम टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा होगी।

जानिए अनुराग बासु की फिल्म से रणबीर और दीपिका ये फिल्म करेंगी फिर से कमबैक…

कंपनी ने अपनी इस मोपेड में फ्रंट और रिअर में डुअल ब्रेक सिस्टम दिया गया है। अगले पहिये में हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया है।

वहीं इस मोपेड में 18,000cd ब्राइटनेस वाली एलईडी हेडलाइट दी है, जो हाई बीम पर 15 मीटर और लो रेंज पर 5 मीटर की लाइटिंग रेज देगी। साथ रही इस मोपेड में वन-टच स्टार्ट बटन मिलेगा।

LIVE TV