दृशकों को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल्स का बेसरबरी से इंतजार है। इसी बीच एक और सवाल लोगों के मन में उठ रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बारिश के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। जिसका जवाब देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर सामने आए।

इस सवाल का जबाव देते हुए आर श्रीधर ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले का पहला दिन बारिश से धुलने के बावजूद भी टीम पहले से घोषित प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के पास विकल्प मौजूद है, लेकिन मेरा मानना है टीम में बदलाव नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि मैच से पहले ही टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर चुकी है लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा।