WTC फाइनल: लड़खड़ाया भारत का शीर्ष क्रम, ऑस्ट्रेलिया के इस तेज़ गेंदबाज़ के आगे बल्लेबाज़ों ने टेके घुटने

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर अपना नियंत्रण मजबूत कर लिया है। भारत का शीर्ष क्रम गुरुवार को द ओवल में दबाव से भरे मैच में उच्च-गुणवत्ता वाले तेज आक्रमण के खिलाफ लड़खड़ा गया।

रवींद्र जडेजा 51 गेंदों पर 48 रन और अजिंक्य रहाणे (71 गेंदों पर 29* रन) के बीच 100 गेंदों पर 71 रनों की शानदार साझेदारी के बावजूद, भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के जवाब में पांच विकेट पर 151 रन बनाकर स्टंप्स के बाद खुद को दयनीय स्थिति में पाया। डब्ल्यूटीसी फाइनल के दूसरे दिन भारत का मशहूर शीर्ष क्रम मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड की तिकड़ी के खिलाफ संघर्ष करता नज़र आया। दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने दोपहर के सत्र में आउट होने से पहले अपने कुल स्कोर में 142 रन जोड़कर कर अपनी स्थिति मज़बूत कर ली। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे , जिन्होंने टैलंडर्स को सस्ते में निपटा ऑस्ट्रेलिया को 500 के अंदर रोक दिया।

आज के खेल की बात करें तो अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे क्रीज़ पर बने हुए हैं। भारत फॉलो ऑन से बचकर ज़्यादा से ज़्यादा रन सकोरे करना चाहेगा ताकि दूसरी इनिंग में रन पहाड़ जैसा लक्ष्य न हो और बल्लेबाज़ी में सुधार कर मैच को अपनी तरफ लाया जाए।

LIVE TV