विश्व के सबसे महंगे गोलकीपर बने एलिसन, लीवरपूल के साथ किया करार

लीवरपूल। लीवरपूल फुटबाल क्लब के साथ करार कर रोमा के एलिसन विश्व के सबसे महंगे गोलकीपर बन गए हैं।

 रोमा के एलिसन

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एलिसन ने लीवरपूल के साथ छह साल का करार किया है।

लीवरपूल क्लब ने हालांकि, इस करार की राशि का खुलासा नहीं किया है। रोमा का कहना है कि यह करार 6.68 करोड़ पाउंड (7.25 करोड़ यूरो) के काबिल है।

यह भी पढ़ें:- बैडमिंटन : सिंगापुर ओपन से बाहर हुईं रितुपुर्णा, शिवानी

अपने नए क्लब के साथ करार करने वाले 25 वर्षीय खिलाड़ी एलिसन ने कहा, “मेरे करियर और जीवन के तर्ज पर इस क्लब का हिस्सा बनना मेरे लिए सबसे बड़ा कदम है।”

LIVE TV