World Cup 2019: बस जीतने ही वाली थी टीम इंडिया, बाकी हिसाब आज चुकता होगा

यह विश्व कप शुरुआत से बारिश से काफी प्रभावित रहा है। मैनचेस्टर में तो बादल कुछ ज्यादा ही बरसते हैं। यह मौसम का बदला मिजाज था जिसने विश्व कप के पहले सेमीफाइनल को रिजर्व दिन के लिए खिसका दिया।

World Cup 2019

जसप्रीत बुमराह (1/25) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम मनमाफिक अंदाज में रन नहीं बटोर सकी थी। जिस समय बारिश के कारण मैच रोका गया तब  न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन बनाए थे। रॉस टेलर 67 और टॉम लैथम तीन रन पर खेल रहे थे।

इससे पहले न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने 67 रन बनाए थे। बारिश के बाद घंटों का इंतजार किया गया। जब मैदान से कवर हटाए गए तो मैदान में कई जगह पानी भरा हुआ था।

फैंस का धोनी और कोहली से प्यार देख, ICC भी खुद को नहीं रोक पाया तारीफ करने से ! देखें…

नियमों के अनुसार अब मैच बुधवार को वही से शुरू होगा जहां से मंगलवार को रुका था। यानी न्यूजीलैंड की टीम पचास ओवरों की अपनी पारी की शेष 23 गेंदें खेलने उतरेगी और भारत को लक्ष्य देगी।

भारतीय गेंदबाजों में बुमराह के अलावा भुवनेश्वर कमार (1/30), रविंद्र जडेजा (1/38), हार्दिक पंड्या (1/55) और युजवेंद्र चहल (1/63) ने एक -एक विकेट लिया है। हालांकि चहल कुछ खर्चीले रहे जिनके पारी के 44 वें ओवर में एक छक्के सहित 18 रन गए।

LIVE TV