राज्य महिला आयोग की पहल, छह जनपदों में उत्पीड़न की घटनाओं पर होगी समीक्षा बैठक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के छह जनपदों में महिला जनसुनवाई व महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार (3 जनवरी) को पूर्वाह्न् 11 बजे से होगी। राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव गरिमा यादव ने बताया कि माह के प्रथम बुधवार को होने वाली इस बैठक में जनपद की महिला थानाध्यक्षों को विगत तीन माह तक की महिला उत्पीड़न की घटनाओं के विस्तृत विवरण, उन पर की गयी कार्यवाही और वर्तमान स्थिति की जानकारी के साथ उपस्थित रहना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें:- कैबिनेट की बैठक में 10 प्रस्तावों को मंजूरी, पूर्वाचल एक्सप्रेस वे पर भी होगी एयर स्ट्रिप
राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश के जनपदों में महिला जनसुनवाई और समीक्षा कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें:-योगी सरकार ने परीक्षार्थियों को दी राहत, अब नहीं लाना होगा यूपी बोर्ड परीक्षाओं में आधार कार्ड
इसी क्रम में जनपद चित्रकूट, सुल्तानपुर, फिरोजाबाद, शामली, प्रतापगढ़ तथा संतकबीरनगर में आयोग की पदाधिकारी क्रमश: सुमन यादव, जानकी पाल, सुमन चतुर्वेदी, डॉ. प्रियंवदा तोमर, अनीता सिंह तथा इंद्रवास सिंह जनसुनवाई करेंगी।