10 दिन के अंदर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट- सईद रजा

इलाहाबाद। 12 जून की देर शाम इलाहाबाद में धूमनगंज थाना अंतर्गत मुंडेरा इलाके में सोनू यादव नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज़ वारदात को बदमाशों ने पूरी तरह से फ़िल्मी अंदाज में अंजाम दिया था। हत्या के बाद इलाक़े में जमकर उपद्रव भी हुआ था। आज इस सनसनीखेज हत्याकांड का इलाहाबाद पुलिस ने खुलासा करते हुए नामजद अभियुक्तों में से सात को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हत्यारे

पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी परिजनों व तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने सवालिया निशान खड़े किए थे। इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस के लिए एक चुनौती बन चुका था जिसमें इलाहाबाद पुलिस ने आज 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के ऊपर इलाहाबाद पुलिस ने  हत्या के दूसरे दिन ही पंद्रह ₹15000 रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल के साथ तीन तमंचे सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है।

यह भी पढ़े: धार्मिक बवाल के बाद आखिरकार कपल को मिला पासपोर्ट, जानें पूरा मामला

जानकारी के लिए बता दें 12 जून की शाम मुंडेरा इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम एक इनामी बदमाश की तलाश में गई हुई थी। एसएसपी की माने तो सोनू यादव हत्याकांड के आरोपी पुलिस की इनामी बदमाश को पकड़ने में मदद कर रहे थे। तभी इनामी बदमाश मौक़ा पाकर फरार हो गया जिसके बाद पुलिस के मददगार और सोनू यादव के बीच झगड़ा हुआ। जिसके बाद सोनू यादव को दौड़ा कर गोलियों व बम से हमला करते हुए छलनी कर दिया था। फ़िलहाल पुलिस ने हत्याकांड में नामजद सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जा रही है।

LIVE TV