गौलापार में जंगली हाथी का कहर, एक व्यक्ति को पैरों तले रौंदा

जंगली हाथीहल्द्वानी। गौलापार के किशननगरी निवासी भीम सिंह (36) जो खेत में बंटाईदारी का काम करता है। शनिवार बीती रात वह खेत में पानी लगाने के लिए पहुंचा तो अचानक वहां एक जंगली हाथी आ धमका और खेत में फसलों को नुकसान पहुंचाने लगा। इसके चलते एका एक उस हाथी ने भीम सिंह पर हमला बोल दिया। अपने पैरों तले रौंदते हुए उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। ग्रामीण द्वारा बताया जाता है कि हाथी करीब 9 बजे से उस खेत में मौजूद था।

मोदी के लिए असमंजस की स्थति, करना पड़ सकता है यशवंत सिन्हा का सम्मान

हादसे के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाकर हाथी को भगाने की कोशिश की। पर हाथी पर कोई असर न हुआ तो लोगों ने आग व पटाखे जलाकर उसे भगाया। घायल अवस्था में भीम सिंह को वहां के ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह भीम सिंह की मौत हो गई।

अस्पताल के एमएस डॉ. एके पांडे के मुताबिक भीम सिंह का पेट और किडनी हाथी द्वारा बहुत ही दर्दनीय तरीके से कुचला गया था। इसके अलावा उसकी जांघ की हड्डी भी टूटी हुई है। रविवार सुबह  इलाज के दौरान भीम सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया है। मौत के बाद से परिजनों में मातम का माहौल हो गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के स्वच्छता मैराथन को दिखाई हरी झंडी

LIVE TV