महिला कॉन्स्टेबल की ये तस्वीर क्यों हो रही वायरल, जानिए वजह !

झांसी.हिन्दू धर्म में महिलाओ को देवी का दर्जा दिया जाता हैं. एक महिला जो घर भी समलती और ऑफिस भी ऐसे में पुलिस स्टेशन में एक नन्ही पारी के साथ एक पुलिस कर्मी की तस्वीर सामने आई हैं.

mom-cop-at-work-with-6-month-old-jhansi

रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें महिला पुलिस कॉन्स्टेबल अर्चना अपनी बच्ची के साथ दिखीं. थाने में वह एक ही वक्त में अपनी बच्ची की देखभाल भी कर रही हैं और अपनी ड्यूटी भी ईमानदारी से निभा रही थी.

छोटे पर्दे की अभिनेत्रियों ने ऐसे मनाया करवा चौथ, पति ने लगाई हाथों में मेहंदी

दरअसल, झांसी में महिला पुलिस कॉन्स्टेबल अर्चना जयंत हर दिन की तरह सामान्य रूप से अपनी ड्यूटी पर थीं. मगर जैसे ही उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर आई, उनके प्रशंसकों की बाढ़ सी आ गई. क्योंकि जिस रूप में वह थाने में अपनी ड्यूटी निभाती दिखीं, वह कोई सामान्य बात नहीं हैं.

mom-cop-at-work-with-6-month-old-jhansi

अर्चना अपनी बच्ची को एक टेबल पर अपने पास रखती हैं ताकि उसकी देखभाल भी कर सके और वह अपना काम भी करती हैं. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी प्रशंसा हुई और लोगों ने उनके बॉस से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.

उत्तर प्रदेश के सीनियर पुलिस अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने तस्वीर को शेयर कर ट्वीट किया- मिलिए, झांसी में कोतवाली में तैनात मदरकॉप अर्चना से, जो मां के साथ-साथ विभाग का काम एक साथ निभा रही हैं. उन्हें मेरा सलाम.

अर्चना के दो बच्चे हैं. एक दस साल की बेटी कनक और दूसरी 6 माह की अनिका. साल 2016 में मास्टर की डिग्री लेने के बाद अर्चना ने पुलिस बल में नौकरी शुरू कर दी थी. उनके पति हरियाणा के गुड़गांव में एक बड़ी कार मैनुफैक्चरर कंपनी में काम करते हैं

LIVE TV