छोटे पर्दे की अभिनेत्रियों ने ऐसे मनाया करवा चौथ, पति ने लगाई हाथों में मेहंदी

मुंबई.बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक सभी कलाकार अक्सर करवा चौथ का त्योहार मनाते नजर आ जाते हैं। देशभर में  करवा चौथ की धूम थी ऐसे में टीवी सीरियल की अभिनेत्रियों ने अपने अपने पतियों के लिए करवा चौथ व्रत रखा हैं।

-Prince-And-Yuvika

हालही में शादी के बंधन में बंधे युविका चौधरी और प्रिंस नरूला अपना पहला करवा चौथ मना रहे हैं। दोनों की शादी इसी महीने हुई है. ये कपल अपने हनीमून मनाकर लौटा है। ऐसे में उनका पहला करवा चौथ बेहद रोमांटिक तो होना ही था।

पहले करवा चौथ पर रोमांटिक हुई अनुष्का, कहा-“मेरा चाँद मुझे आया हैं नज़र”

इनके हनीमून की तस्वीरों के बाद अब फैन्स उनके करवा चौथ की तस्वीरों का इंतज़ार था। फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है और सोशल मीडिया पर प्रिंस और युविका के करवा चौथ का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है जिसमें प्रिंस युविका के हाथों में मेहंदी लगा रहे हैं।

 

युविका ने अपने पतिदेव के द्वारा लड़ाई हुई मेहंदी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘जब पति हाथों में मेहंदी लगाए।’

https://www.instagram.com/p/BpaY_O0F2H7/?utm_source=ig_embed

युविका के हाथों में मेहंदी लगाते हुए प्रिंस काफी शरारत भी कर रहे हैं। युविका के शिकायत करने पर वह कहते हैं कि लोग तरसते हैं कि वह ड्रॉइंग बना दें।

bharti

वही ऐक्ट्रेस कमीडियन भारती सिंह बीते साल राइटर हर्ष लिंबचिया से शादी कर चुकी हैं। वह अपना पहला करवाचौथ मनाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने यह दिन अपने दोस्तों और परिवार के साथ बिताने का फैसला लिया है।

 

भारती ने बताया, ‘शादी के बाद यह मेरा पहला करवाचौथ है इसलिए काफी एक्साइटेड हूं। खाने के लिए मेरा प्यार तो सभी को पता है।

मेरे दोस्त और फैंस जानते हैं कि मैं अपनी भूख कंट्रोल नहीं कर पाती लेकिन ट्रडिशन के रूप में मैं यह व्रत जरूर रखूंगी। इसे मैं पूरी पवित्रता से करूंगी और फिर प्यार अपनी जगह है, दिमाग और दिल को बहुत स्ट्रॉन्ग कर देता है।’

LIVE TV