कहीं आप भी तो नहीं हो रहे बैंकों के फर्जी एप्स का शिकार, लग सकता है तगड़ा चूना
एंड्रॉयड स्मार्टफोन अक्सर विवादों में रहता है। आए दिन गूगल प्ले-स्टोर पर कई फर्जी और वायरस वाले ऐप के बारे में जानकारी मिलती रहती है। अब एक और रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि गूगल प्ले स्टोर पर प्रमुख बैंकों के फर्जी ऐप मौजूद हैं जो करोड़ों ग्राहकों को डाटा चोरी कर रहे हैं और उन्हें हैकर्स तक पहुंचा रहे हैं।
इसकी जानकारी सूचना प्रौद्योगिकी सुरक्षा से जुड़ी कंपनी सोफोज लैब्स ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है। तो आइए जानते हैं कौन-कौन से बैंक के फर्जी ऐप गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद हैं और कहीं आपने भी तो फर्जी ऐप डाउनलोड नहीं कर लिया है।
जिन बैंकों के फर्जी ऐप्स होने की बात रिपोर्ट में कही गई है उनमें भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और यस बैंक हैं।
YSR कांग्रेस अध्यक्ष जगन पर एयरपोर्ट पर हुआ कुछ ऐसा जिसके बाद उठ रहे सुरक्षा पर सवाल
रिपोर्ट के मुताबिक, इन फर्जी ऐप्स से ग्राहकों के डेबिट व क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स भी चोरी हो गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ये ऐप कैश बैक, नि:शुल्क मोबाइल डाटा और बिना ब्याज के कर्ज समेत पुरस्कार का वादा कर उपभोक्ताओं को डाउनलोड, इंस्टॉल और इस्तेमाल के लिए प्रलोभन देते हैं।
हालांकि सिटी बैंक ने इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है। बैंक ने सोफोज लैब को लिखित में कहा है कि रिपोर्ट से उसका नाम हटाया जाए। यस बैंक ने इस बारे में कहा कि बैंक के साइबर धोखाधड़ी विभाग को इससे अवगत कराया गया है।
सपा मुखिया का बड़ा बयान, “देश को आंतरिक नुकसान पहुंचा रहा सीबीआई का आपसी संघर्ष”
भारतीय स्टेट बैंक ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक की ओर से भी कोई जवाब नहीं मिल पाया। अगली स्लाइड में जानें फर्जी ऐप को पहचानने का तरीका।
कॉल सेंटर के नाम पर विदेशियों से करोड़ों ठगने वाले 31 गिरफ्तार, जानें कैसे देते थे घटना को अंजाम
किसी भी मोबाइल ऐप को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड करने से पहले उसके बारे में जांच करें कि उस ऐप को किसने तैयार किया है। उदाहरण के लिए यदि आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ऐप डाउनलोड करना है तो सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई गूगल प्ले-स्टोर पर सर्च करें। इसके बाद सामने आए एसबीआई के किसी भी ऐप पर क्लिक करें।
कैसे पहचानें असली एप्स-
अब आपको ऐप के फीचर्स के बारे में जानकारी फोटो के साथ मिलेगी। फोटो के ठीक नीचे Read More का विकल्प होगा। उस पर क्लिक करें और उसके बाद Offered By और Developer की जांच करें।
यदि ऑफर्ड बाय में एसबीआई और डेवलपर में भी एसबीआई का नाम है तो ही ऐप को डाउनलोड करें अन्यथा, उसे डाउनलोड ना करें। दूसरा तरीका यह है कि जिस बैंक का ऐप डाउनलोड करना है उसकी वेबसाइट पर जाएं, वहां आपको ऐप को डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा।