जब जाना हो स्ट्रीट शॉपिंग पर तो कर लें ये तैयारी, मिलेगी फायदे की डील

चाहें जैसा भी मौसम क्यों न हो लड़कियों के लिए शॉपिंग करना कोई मुश्किल काम नहीं है। शॉपिंग का नाम सुनते ही जैसे उनके चेहरे पर चमक  आ जाती है। आजकल स्ट्रीट शॉपिंग का भी क्रेज बहुत तेजी से बढ़ रहा है। अब महिलाएं सिर्फ बड़े-बड़े मॉल में जाकर ही शॉपिंग नहीं करती हैं। आइये जानते हैं ये स्ट्रीट शॉपिंग इतनी मजेदार क्यों है?

स्ट्रीट शॉपिंग

स्ट्रीट शॉपिंग का लुत्फ उठाने का मौका कोई नहीं छोड़ना चाहता। इसमें वाजिब कीमत पर आपको मनपसंद सामान मिल जाता है। हालांकि स्ट्रीट शॉपिंग का फायदा तभी मिल सकता है, जब आपको स्मार्ट शॉपिंग आती हो।

सामान की लिस्ट

जब भी शॉपिंग करने से पहले घर से बाहर निकलें तो आपको जो भी खरीदना हो उसकी एक लिस्ट तैयार कर लें। इससे आप जरूरत का ही सामान लेकर आएंगे।

शूज पहनकर जाएं

कई बार आपके सामान की लिस्ट थोड़ी बड़ी हो जाती है तो आपको अपने सामान के लिए काफी भटकना पड़ता है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि जब भी स्ट्रीट शॉपिंग के लिए बाहर जाएं स्पोर्ट्स शूज या आरामदेह सैंडल जरूर पहन लें।

यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में इस संक्रमण रोग से हैं ग्रसित तो… हो जाए सावधान, जानें लक्षण और बचाव

बजट कर लें तय

जब कभी भी शॉपिंग पर जाएं चाहे वो स्ट्रीट शॉपिंग हो य मॉल की शॉपिंग। हमेशा ध्यान रखें कि आपको क्या लेगा है और कितने तक का सामान लेना है, यह सब पहले से ही तय कर लें। इसके लिए बजट पहले से लेकर चलें ताकि किसी भी तरह की कोई भूल न हों। जो कुछ भी सामान आपको लेना हो पहले उसका रेट एक बार नेट पर देक लें।

कैशलेस होकर न जाएं

स्ट्रीट शॉपिंग में कैश पास में होना बहुत जरूरी है। सड़क के किनारे छोटी-छोटी दुकानों में डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की सुविधा नहीं होती है। ऐसी जगहों पर एटीएम मशीनों से नोट निकलना मुश्किल होता है।

साथ रखें पानी की बोतल

जब कभी भी स्ट्रीट शॉपिंग करनी हो तो अपने साथ पानी की बोतल जरूर  रखें। स्ट्रीट शॉपिंग धूप में करनी होती है, जो किसी चुनौती से कम नहीं है। पानी को हमेशा साथ में रखने से डिहाइड्रेशन की समस्या से भी छुटकारा मिल जाता है।

 

 

LIVE TV