अमेठी हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा का WhatsApp स्टेटस आया सामने, स्टेटस लगाकर लिखी ये बात

अमेठी हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा के व्हाट्स ऐप स्टेटस ने सबको चौंका दिया है , चंदन ने अपने स्टेटस में लिख रखा था कि ‘पांच लोग मरने जा रहे हैं..

अमेठी में पति-पत्नी और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस नामजद आरोपी चंदन वर्मा की तलाश में जुटी हुई है , इस बीच चंदन वर्मा के व्हाट्स ऐप स्टेटस वायरल हुआ जिसने सबको चौंका दिया है. दरअसल, चंदन ने स्टेटस में लिख रखा था कि ‘पांच लोग मरने जा रहे हैं। अब पुलिस इस मामले को काफी गंभीरता से ले रही है।

बताया जा रहा है कि चंदन इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद खुद को भी मारना चाहता था , शायद इसीलिए उसने 5 लोगो की बात कही थी , हो सकता है किसी वजह से चंदन खुद को नहीं मार सका , फिलहाल पुलिस चंदन की तलाश में जुट गयी है ,इस मामले में रायबरेली और अमेठी पुलिस की संयुक्त टीमें दबिश दे रही हैं।

मामले में पुलिस को शक है कि इस जघन्य हत्याकांड में नामजद रायबरेली निवासी चंदन वर्मा ने ही टीचर और उसकी फैमिली की हत्या की है. चंदन अकेले ही टीचर सुनील कुमार के मोहल्ले तक पहुंचा था , फिर घटनास्थल से करीब 20 मीटर की दूरी पर गाड़ी खड़ी कर वहां से पैदल घर के अंदर तक गया था।

सूत्रों के अनुसार मौके से बरामद खाली मैगजीन चंदन वर्मा की ही पिस्टल है , चंदन के करीबी रिश्तेदारों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है , पुलिस का कहना है जल्द ही चंदन उनकी गिरफ्त में होगा और इस केस से पर्दा उठेगा।

LIVE TV