WhatsApp ला रहा ये ज़बरदस्त फीचर, जानिए क्या होगा इसमें ख़ास

इसमें कोई दो राय नहीं है कि WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप। ऐसे व्हाट्सऐप की भी कोशिश रहती है कि वो अपने उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए नए नए अपडेट लता रहे। हाल ही में ऐप ने वॉइस मैसेज फीचर को अपडेट किया था, जिससे कि वॉइस मैसेज को तीन अलग-अलग स्पीड पर सुना जा सके। अब व्हाट्सऐप इसमें एक नया फीचर जोड़ने जा रही है, जिसका नाम होगा वॉइस मैसेज प्लेयर (WhatsApp Global Voice Message Player)। हालांकि अभी इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है लेकिन ये जल्द ही हमारे और आपके ऐप में उपलब्ध हो जाएगा। जानिए इसमें क्या होगा ख़ास:

  • अभी जो फीचर है उसमें जब आप कोई वॉइस मैसेज सुन रहे होते हो और इसी दौरान अगर आप चैट विंडो से बाहर आ गए, तो वो वॉइस मैसेज बंद हो जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। WABetaInfo की खबर के अनुसार नए फीचर के ज़रिए वॉइस मैसेज को चैट विंडो के बाहर भी सुना जा सकेगा।
  • यूज़र की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे ऐसे प्रोग्रैम किया गया है कि इसे दूसरे सेक्शन में शो करेगा, जिससे यूज़र जब चाहे इसे प्ले और डिसमिस कर सकता है।
  • अगर आपके पास दो स्मार्टफोन है और आप एक व्हाट्सऐप अकाउंट रखना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। व्हाट्सऐप जल्द ही मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर पेश करने वाला है, जिससे कि आप दो स्मार्टफोन में एक व्हाट्सऐप अकाउंट चला सकेंगे। हालांकि कि ये फीचर अभी टेस्टिंग फेज़ से गुज़र रहा है।
  • मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर के ज़रिए मेन डिवाइस से ऐप चैट हिस्ट्री Sync हो जाएगी, जिससे कि दूसरे डिवाइस में अकाउंट लिंक हो जाएगा। एक बार ऐप सर्वर से मैसेजेज को डाउनलोड हो गया तो दूसरे डिवाइस में व्हाट्सऐप चलता रहेगा, चाहे मेन डिवाइस इंटरनेट बंद भी रहे।
LIVE TV