बुरी खबर: अब वॉट्सऐप चलाने के लिए देने होंगे पैसे !

वॉट्सऐपनई दिल्ली। व्हाट्सऐप चलाने वालों के लिए बुरी खबर है। फेसबुक अब वॉट्सऐप से पैसा बनाने की तैयारी में है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मंगलवार को एक रिपोर्ट छापी है जिसमें इस बात से जुड़ी जानकारी दी गई है। बता दें, कि वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर रोज़ 100 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे हैं।

व्हाट्सऐप एक न्यू फीचर की जांच कर रहा है जिससे लोगों को बिजनेस से संवाद करने में बहुत आसानी होगी। ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, ‘हम छोटी कंपनियों को मुफ्त में व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप देकर नए टूल्स की टेस्टिंग कर रहे हैं। इससे पहले व्हाट्सऐप एक पायलेट प्रोग्राम शुरू कर चुका है जिसमें बिजनेस यूजर्स के सामने ग्रीन टिक शो होगा। इससे यूजर्स को पता चल सकेगा कि यह बिजनेस अकाउंट वैरिफाइड है।

चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मैट इडेमा ने अपने इंटरव्यू में कहा कि भविष्य में कंपनियों को इस सर्विस के लिए पैसा देना होगा। आपको बता दें कि 2009 में शुरू हुए व्हाट्सऐप पर कब्ज़ा, फेसबुक ने साल 2014 में किया था और कंपनी ने इसे 22 बिलियन डॉलर में खरीदा था।

यह भी पढ़ें: CCTV फुटेज में दिखा गौरी लंकेश का हत्यारा!

LIVE TV