CCTV फुटेज में दिखा गौरी लंकेश का हत्यारा!

गौरी की हत्याबेंगलुरू। वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की मंगलवार रात को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। अज्ञात हमलावरों ने 8 बजे के करीब उनके घर में घुसकर उन्हें गोलियां मारी थीं। पत्रकार गौरी की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। हत्या को अंजाम देने वाले CCTV में कैद हो गए हैं।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध हत्यारे दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी में दो बाइस दिखाई दे रहे है। एक शख्स सिर पर हेलमेट और काले रंग की जैकेट पहना हुआ है।

दो से तीन की संख्या में आए हमलावरों हिंदुत्व राजनीति की कट्टर आलोचक गौरी लंकेश 7 राउंड गोलियां चलाईं। गौरी के माथे पर तीन गोलियां दागी गईं और उनकी तत्काल मौत हो गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हमें पता चला है कि गौरी को रात लगभग 8.30 बजे उस समय बिल्कुल करीब से गोली मारी गई, जब वह राजराजेश्वरी नगर में अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं।”

LIVE TV