WhatsApp फिर से तैयार है नई खुशखबरी के लिए, जल्द दे सकता है पैसों से जुड़ी ये सर्विस !…

WhatsApp  को आज कौन नहीं जानता | इसके आने से इंडिया में ना जाने कितनों ने इसका इस्तेमाल किया और आज भी कर रहे हैं | इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) कई सारे फीचर पहले ही दे चुका है लेकिन अब तैयारी है सन्देश भेजने से लेकर पैसे भेजने तक के सफ़र की |

जी हाँ, WhatsApp के वैश्विक मामलों के प्रमुख विल कैथकार्ट ने कहा है कि कंपनी इस साल भारत भर में अपनी भुगतान सेवाओं की शुरुआत कर सकती है |

मैसेजिंग ऐप पिछले एक साल से करीब दस लाख उपयोगकर्ताओं के साथ अपनी भुगतान सेवाओं का परीक्षण कर रही है | भारत में व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वालों की संख्या करीब 40 करोड़ है |

कैथकार्ट ने कहा कि कंपनी चाहती है कि उसके मंच से रुपये भेजना संदेश भेजने जितना ही आसान हो |

 

अनोखा मामला : महिला के पेट से निकला 1.5 किलो सोना, डॉक्टर्स हुए हैरान !

 

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि अगर उनकी कंपनी ऐसा करने में कामयाब रहती है तो इससे वित्तीय समावेश को गति देने में मदद मिल सकती है |

व्हाट्सएप देश में भुगतान सेवा की शुरुआत करती है तो उसकी प्रतिस्पर्धा पेटीएम, फोनपे और गुगल पे जैसी कंपनियों से होगी |

फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी अन्य बाजारों में भी अपनी भुगतान सेवा शुरू करने की संभावनाएं तलाश रही है| दुनियाभर में करीब डेढ़ अरब लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं |

 

LIVE TV