WhatsApp का नया फीचर, अब सेंड या रीसीव मीडिया फाइल्स को कर सकते हैं एडिट ! देखें…

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में एक नया Quick  Edit Media Shortcut का फीचर आ रहा है. इसके तहत यूजर्स सेंड या रीसीव किए गए मीडिया फाइल्स को एडिट कर सकते हैं.

WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए है. हालांकि इस फीचर की अभी टेस्टिंग की जा रही है और ये फीचर अब तक सभी स्मार्टफोन्स में दिया जाएगा ये साफ नहीं है.

Quick Edit Media Shortcut फीचर के बारे में बात करें तो WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर यूजर्स का टाइम और स्टोरेज बचाएगा. इसके तहत यूजर्स किसी मीडिया फाइल्स को Quick एडिट करके सेंड कर सकते हैं.

उदाहरण के तौर पर आपको किसी ने कोई फोटो भेजी है, आप इसे WhatsApp चैट में ही क्लिक करके Quick Edit ऑप्शन का यूज करके इसे एडिट कर सकते हैं और सीधे यहीं से किसी दूसरे कॉन्टैक्ट्स को सेंड कर सकते हैं.

 

आखिर क्यों सभी घड़ियों में दिखाया जाता है 10:10 का टाइम, जानिए क्यों होता है ऐसा

 

यानी इस फीचर के आने के बाद आपको फोटो डाउनलोड करके सेव करने के बाद एडिट करने की जरूरत नहीं होगी.

रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर के जरिए फोटो में सिर्फ डूडल ऐड हो सकते हैं, यानी फोटो पर आप कुछ लिख सकते हैं और कुछ ऐड कर सकते हैं. बेसिक एडिटिंग. ऐसा करने से असली फोटो रिप्लेस नहीं होगी और वो उसी हालत में रहेगी जैसी भेजी गई थी.

ये फीचर आने के बाद WhatsApp चैट्स में Sent या Received इमेज को लॉन्ग टैप करने पर Edit का ऑप्शन दिखेगा. WhatsApp की खबर रखने वाली इस एक वेबसाइट ने इसका वीडियो भी जारी किया है जहां इस फीचर को देखा जा सकता है.

 

LIVE TV