WhatsApp से कैसे करें भुगतान? जानिए पूरी प्रक्रिया
पिछले कुछ सालों में भारत में डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म के लिए बड़ा बाजार तैयार हुआ है। कई बड़ी कंपनियों ने डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन सेक्टर में पांव रखा है। इसके अलावा पॉप्युलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप भी इस सेक्टर का हिस्सा बन चुका है। पिछले साल नवंबर में भारत में अपनी पेमेंट सर्विस शुरू की थी ,नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से मंजूरी मिलने के बाद यह सर्विस अब भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
वाट्सऐप के सबसे ज्यादा, लगभग 400 मिलियन यूजर्स भारत में हैं। अगर आप वॉट्सऐप पे का इस्तेमाल करना चाहते हैं और आपको इस बारे ज्यादा कुछ मालूम नहीं है तो यहां हम आपको यह सर्विस इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं-
कैसे करनी है पेमेंट सेंटिंग
- सबसे पहले वॉट्सऐप ऐप को ओपन करें फिर ऐप के टॉप राइट कॉर्नर में तीन डॉट वाले आइकन पर टैप करें।
- ‘पेमेंट्स’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें, फिर ‘ऐड पेमेंट मेथड’ पर टैप करें।
- आपके स्क्रीन पर बैंकों की लिस्ट खुल जाएगी।
- लिस्ट में अपना बैंक सिलेक्ट करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालें जो बैंक से लिंक हो।
- नंबर डालने के बाद आपके फोन पर आपको ‘वेरिफाई वाया SMS’ सेलेक्ट करना होगा।
- वेरिफिकेशन प्रोसेस खत्म होने के बाद यूजर को पेमेंट सेटिंग पूरी करनी होंगी।
अगर किसी को पैसे भेजना हो
- वॉट्सऐप पर पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास UPI पिन होना जरूरी है।
- वाट्सएप पर किसी को पैसे भेजने के लिए ‘अटैचमेंट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘पेमेंट’ ऑप्शन चुनकर जितना अमाउंट भेजना वो ऐड करें।
- इसके बाद यूपीआई पिन डालकर आप पैसे भेज सकते हैं।
ट्रांजैक्शन कम्प्लीट होने के बाद आपके पास एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा। ध्यान रहे कि आपका व्हाट्सऐप नंबर और बैंक अकाउंट से लिंक नंबर एक ही होना चाहिए। वॉट्सऐप की इस सर्विस का इस्तेमाल iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म पर किया जा सकता है।
अगर पैसे रिसीव करने हों तो
- अगर कोई सेंडर आपको वॉट्सऐप पे से पैसे भेज रहा है तो उसे ऊपर बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा और आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे।
- लेकिन अगर सेंडर के पास वॉट्सऐप पे नहीं हो तो आपको फिर भी इस प्लेटफॉर्म के जरिए पैसे मिल जाएंगे। आपको सेंडर को अपनी वॉट्सऐप यूपीआई आईडी देनी होगी। सेंडर आपकी इस आईडी का इस्तेमाल Google Pay, PhonePe जैसे ऐप्स पर करके आपको पैसे भेज सकेगा। पैसे आने पर आपको वॉट्सऐप की ओर से कंफर्मेशन मिल जाएगी।