ये कैसी भक्ति… शान्ति के लिए बाप ने काट दिया बेटे का सिर

ये कैसी भक्तिरायपुर। आज के दौर में जहां आदमी नई सोच और विकास की बात करता है ऐसे में अंधविश्वास के मामले भी देखने को मिल जाते हैं। धर्म के नाम पर रूढ़ीवादी प्रथाएं इन्ही का उदाहरण हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में नवमी के दिन एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को हैरत में डाल दिया। दरअसल यहां एक पिता ने मां दुर्गा की तस्वीर के सामने अपने ही बेटे का गला काटकर हत्या कर दी।

बता दें यह हत्या किसी बलि प्रथा जैसी कुरीति का अंश नहीं थी। बल्कि कुछ ऐसी अनहोनी घटी जिससे अपने ही बेटे सुरेंद्र की हत्या करने वाले माता-पिता भी अनजान थे।

…तो अब मुंबई नहीं सिर्फ गुजरात में चलेगी बुलेट ट्रेन!

मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले का है। पूरा परिवार नौ दिनों के उपवास पर था। नवमी यानी नवरात्रि का आख़िरी दिन था। पूजा-पाठ की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी।

पूरा परिवार पूजा स्थल पर मौजूद था। लेकिन उनका बेटा सुरेंद्र वहां नहीं पहुंचा था। घरवाले उसके इंतजार में थे। अचानक पूजा स्थल पर वह भी पहुंच गया।

बता दें सुरेंद्र शराब और नॉनवेज का शौक़ीन होने के कारण उपवास नहीं रखता था। उस दिन भी घरवालों ने उसे काफी समझाया था।

जब वह पूजा स्थल पर पहुंचा तो उसे देख घरवालों के होश उड़ गए और पिता की आंखों में खून उतर आया।

माता के पूजन के दौरान बेटे को नशे में धुत और हाथ में मांस देख पिता इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाए और बेटे की गर्दन धड़ अलग कर दी।

परिजनों के मुताबिक़ जब उसे मांसाहारी खाना खाने से रोका तो सुरेंद्र उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। इसी बीच सुरेंद्र ने शराब के नशे में नॉनवेज खाना मां दुर्गा की तस्वीर पर फेंक दिया। जिससे फोटो के पास रखा दीपक बुझ गया।

बेटे की इस हरकत से नाराज पिता ने पूजा के कमरे में ही उसका गला काट दिया। घटना को अंजाम देने के बाद गोपीराम ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।

दशहरा रैली में बोले मोहन भागवत- वोट बैंक के लिए देशद्रोहियों का समर्थन कर रही ममता सरकार!

गोपीराम ने पुलिस को बताया कि नवरात्रि के मौके पर सुरेंद्र को छोड़कर उसके पूरे परिवार नवमी पर उपवास रखा था। उसके घर में पिछले 9 दिनों से अखंड ज्योति जल रही थी। नवमी के अंतिम दिन उसके घर हवन का आयोजन किया गया था।

सुरेंद्र को उसके छोटे भाई ने शराब पीने से रोका था लेकिन रोज की तरह वो उस दिन भी शराब पीकर घर आया और गाली गलौज करने लगा।

गोपीराम के बयान के बाद पुलिस उसके घर पहुंची तो कमरे में सुरेंद्र का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेजा दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

LIVE TV