
आजकल के खान-पान और परिवेश के कारण भारत क्या विदेश में भी दिल के मरीजों की गिनती बढ़ती ही जा रही है। हृदय की मांसपेशिया जीवंत होती है और उन्हें जिन्दा रहने के लिए आहार और ऑक्सीजन की जरूरत होती है। जब एक या ज्यादा आर्टरी रुक जाती है तो हृदय की कुछ मांसपेशियों को आहार और ऑक्सीजन नही मिल पाती। इस स्थिति को हार्ट अटैक यानी दिल का दौरा कहा जाता है। समय की कमी के कारण आजकल लोग बाहर के खाने पर निर्भर हो गए हैं। युवा ज्यादातर एल्कोहल का इस्तेमाल करते हैं जिस कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है।





