Weather Update: आज भी यूपी का मौसम रहेगा ख़राब, इन 23 ज़िलों में होगी बारिश, ओलावृष्टि

इन दिनों यूपी में मौसम का कोई भरोसा नहीं है। शुक्रवार को जहां तेज़ धूप के साथ दिन शुरुआत हुई तो वहीं शाम होते होते बारिश और ओलावृष्टि से दिन का अंत हुआ। इस बदलते मौसम ने भले ही लोगों को राहत पहुंचाई हो, लेकिन किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। अब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए शनिवार को भी प्रदेश में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका जताई है। आज यूपी के 23 जिलों में बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को भी यूपी के कई जनपदों में गरज के साथ बारिश हो सकती हैं। राजधानी लखनऊ में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। लखनऊ में आज कई जगह गरज के साथ हल्की बारिश और धूलभरी आंधी चल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं गाजियाबाद की बात की जाए तो यहां पर शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली है। आज गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

शनिवार के दिन पश्चिमी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, आगरा, अमरोहा समेत कई अन्य जिलों में बारिश देखने को मिलेगी। साथ ही आंधी तूफान के साथ बिजली चमकने और ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है। संभावना जताई जा रही है कि यूपी के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।

LIVE TV