Weather Update: एक हफ्ते तक और बढ़ेगी गलन, जानिए कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
उत्तर भारत में ठण्ड का कहर जारी है। मौसम विभाग (Weather Update) के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शीत लहर की शुरुआत हो चुकी है। वहीं राजधानी लखनऊ के वासियों को अभी एक हफ्ते तक सर्दी से कोई राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है।

Weather Update: लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में अभी एक सप्ताह तक गलन और बढ़ेगी। इसके साथ ही बर्फीली हवाओं का चलना भी तेज हो सकता है। लखनऊ के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो सकती है। यही नहीं घना कोहरा भी अभी बना रहेगा। करीब एक हफ्ते बाद लखनऊ में मौसम हल्का साफ होगा। हल्की धूप खिलेगी लेकिन बर्फीली हवाओं की वजह से कोई भी राहत अभी जनवरी भर नहीं मिलेगी।
बात करें लखनऊ में आज अधिकतम तापमान की तो गुरुवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान करीब 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि गुरुवार को सुबह घने कोहरे की चादर लखनऊ पर इस कदर चढ़ी हुई थी कि सुबह के वक्त दफ्तर जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से लखनऊ में रैन बसेरों की व्यवस्था कर दी गई है ताकि कोई भी खुले में न सोए। इसके अलावा जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों को सर्दी से बचाया जा सके। नगर निगम ने भी लोगों को सर्दी से बचाने के लिए कमर कस ली है और लगातार रैन बसेरों से लेकर अलाव की व्यवस्था तक का जायजा लिया जा रहा है।
शीत लहर के चलते 12वीं तक के स्कूल बंद, तीन से चार डिग्री तक गिर सकता है पारा