Weather Update: शीत लहर के चलते 12वीं तक के स्कूल बंद, तीन से चार डिग्री तक गिर सकता है पारा

उत्तर भारत में ठण्ड का कहर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शीत लहर की शुरुआत हो चुकी है, जिसके चलते प्रशासन ने सभी स्कूलों में चार दिनों का अवकाश घोषित कर दिया है। ये आदेश सभी बोर्डों के कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलाें पर लागू होगा।

लखनऊ में बढ़ती सर्दी के बीच मौसम विभाग ने शीत लहर की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए डीएम ने चार से सात जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्डों के कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलाें पर लागू होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार सर्दियां लंबी तो नहीं, पर रिकॉर्ड तोड़ने वाली जरूर हो सकती हैं। मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से दो दिन और कोल्ड डे कंडीशन सक्रिय रहेगी। दिन में ठंड रहेगी, रात का पारा सामान्य रहने के आसार हैं। इसके बाद पांच से सात जनवरी तक सूखी ठंड रहेगी, जो चुभने वाली हो सकती है। 08 से 12 जनवरी के बीच न्यूनतम पारे के गिरकर तीन से चार डिग्री तक आने के आसार हैं।

20 से 22 जनवरी के आसपास बादल छाए रहने के आसार हैं। बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके बाद तापमान फिर सामान्य की ओर बढ़ेगा। ठंड कम होगी, हालांकि अचानक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता फरवरी के पहले हफ्ते में बूंदाबांदी करवा सकती है। इस सीजन में तीन बार बूंदाबांदी के आसार हैं। तापमान तीन डिग्री तक आया तो साल 2014 का रिकॉर्ड टूटेगा। उस साल आठ जनवरी को पारा इतना ही रहा था। बीते वर्षों में जनवरी में पारे की बात करें तो वर्ष 2017 में न्यूनतम पारा .1 डिग्री तक आया था। 2019 में यह 5.3 डिग्री था। बीते साल 2022 में यह 4.5 डिग्री रहा था।

उधर, छुट्टी का आदेश इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स व नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए भी लागू होगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को धूप निकलने के आसार जताए हैं। इस कारण तीन जनवरी को स्कूल खुलेंगे, हालांकि इनका समय 10 बजे से शुरू होगा। इसके बाद चार से सात जनवरी तक अवकाश रहेगा। आठ जनवरी को रविवार है। ऐसे में स्कूल नौ जनवरी को खुलेंगे।

LIVE TV