Weather Update: ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, बारिश- बर्फबारी की चेतावनी

देश के उत्तरी हिस्से में जनवरी में भी कड़के की ठंढ बरकार है। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी जारी है। जिसकी वजह से शीतलहर और ठंढ में काफी बढ़ोत्तरी हो रही है। बढ़ती हुई ठंढ के बीच मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक देश में ठंढ के साथ घने कोहरे का भी पूर्वानुमान लगाया है। इनके मुताबिक उत्तरी पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश के भी आसार है इससे ठंढ में काफी बढ़ोत्तरी होगी।

आईएमडी के मुताबिक चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की ठंढ पड़ सकती है। इसके अलावा हरियाणा दिल्ली व चंडीगढ़ में दो दिनों तक हल्का घना कोहरा पड़ सकता है। अगर हम बात यूपी राजस्थान की करें तो घना कोहरा पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक 22 से 24 जनवरी तक उत्तर पूर्वी राज्यों असम, मेघालय , त्रिपुरा और मिजोरम में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न होने बाद जम्मू कश्मीर मुजफ्फराबाद में बारिश के साथ बर्फबारी के भी आसार है।

इसके साथ ही विभाग ने बताया कि हिमांचल और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में 22 से 24 जनवरी के बीच में आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा 23 जनवरी को दिल्ली पंजाब में बारिश होने का भी संभावनाएं है।

LIVE TV