राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में 10 दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से आज से राहत मिल सकती है। दरअसल, अफगानिस्तान और पाकिस्तान पर पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है। इससे सोमवार से छह दिन सुबह कोहरा छाया रहेगा, लेकिन दिन में मौसम साफ रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान भी 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा। न्यूनतम तापमान भी 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के दायरे में रहेगा। उधर, राज्य के कुछ इलाकों में रविवार को ठंड से मामूली राहत मिली। शनिवार रात तक चलने वाली बर्फीली हवाएं रविवार को बंद हो गईं। इससे पारा गिरकर 17.5 डिग्री पर आ गया, जो शनिवार के मुकाबले तीन डिग्री ज्यादा है। वहीं, रात में घने कोहरे के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया।

राजधानी लखनऊ में चार मिमी बारिश
राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई हिस्सों में रविवार को भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने लखनऊ में चार मिमी बारिश रिकॉर्ड की। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है। अब बारिश की कोई संभावना नहीं है।
अगले छह दिनों के लिए पूर्वानुमान
दिन- न्यूनतम पारा-अधिकतम पारा-मौसम
- 24 जनवरी-10 डिग्री-19 डिग्री-सुबह कोहरा बदला
- 25 जनवरी-10 डिग्री-18 डिग्री-सुबह कोहरा बदला
- 26 जनवरी-10 डिग्री-20 डिग्री-सुबह कोहरा बदला
- 27 जनवरी-09 डिग्री-20 डिग्री-धूमिल मौसम साफ
- 28 जनवरी-09 डिग्री-20 डिग्री-धूमिल मौसम साफ़
- 29 जनवरी-09 डिग्री-20 डिग्री-धूमिल मौसम साफ