WEATHER REPORT: कर लें तैयारी कड़ाके की सर्दी की, आप भी जाने मौसम विभाग से इसकी खास वजह

लखनऊ, इस साल मौसम विभाग का कहना है कि इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है साथ ही मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय मोहापात्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस साल ला नीना की स्थिति के कारण जबरदस्त ठंड पड़ सकती है। वे साफ बताते हैं कि ठंड़ की वजह अल नीनो और ला नीना की शीत लहर है। आपको बतादें कि ला नीना की स्थिति बहुत कमजोर है जिसके कारण इस साल ठंड का पारा बढ़ सकता है।

मोहापात्रा ने एनडीएमए (National Disaster Management Authority) की तरफ से आयोजित वेबिनार को बताते हुए कहा कि हमें यह नहीं समझाना चाहिए कि मौजूद तापमान में मढ़ोतरी जलवायु से होती है जबकि सच तो यह है कि तापमान में बढ़ोतरी की वजह से मौसम उथल-पुथल हो जाता है।

आपको बतादें कि हर साल मौसम विभाग नवंबर से ही शीत लहर का पूर्वानुमान जारी करने में लग जाता है। इसी के साथ दिसंबर से फरवरी के दौरान शीत लहर की स्थिति की  जानकारी को लोगों तक पहुँचाई जाती है। यह भी बादें कि पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश,राजस्थान और बिहार में शीत लहर के कारण भारी संख्या में मौतें दर्ज की गई थी।

#जानिए क्या है ला नीनो और एल नीनो

आपको बतादें कि ला नीनो और एल नीनो एक तरह की समुद्रिय प्रक्रिया है। ला नीनो के कारण समुद्र का पानी ठंडा होना शुरू हो जाता है। कुछ हद तक समुद्र का का पानी पहले से ही ठंडा होता है, लेकिन ला नीनो के कारण समुद्र के पानी की ठंडक तीव्र होती है जिसका सीधा असर हवाओं पर दिखाई पड़ता है। इसी प्रक्रिया की ठीक उलती एल नीनो की प्रक्रिया कहलाती है पर समझने वाली बात तो यह है कि इन दोनों ही की क्रियाओं के कारण सीधा असर भारत के मॉनसून पर पड़ता है। 

LIVE TV