यूपी में बदला मौसम मिज़ाज, इन 37 जिलों में येलो अलर्ट हुआ जारी
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कई जगहों पर बारिश हुई है। शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है। यूपी मौसम विभाग ने आज शनिवार को भी 37 जिलों में बारिश, आंधी और ओले को लेकर अलर्ट जारी किया है।

भारत मौसम विभाग की ओर से शनिवार को राज्य के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के 37 जिलों में विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बारिश के साथ धूल भरी आंधी आने की संभवना विभाग के ओर से जताई गई है। मौसम विभाग ने यूपी के आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुर्खाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, संभल, बदायूं और आसपाल के इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। इन जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की चेतावनी देते हुए यूपी के किसानों को भी अलर्ट कर दिया है। 3 अप्रैल को नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, ऐसे में 4 से मौसम में बदलाव आएगा।
विभाग की मानें तो इन जिलों में धूल भरी आंधी भी आ सकती है। इसके अलावा कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। हालांकि राज्य के ज्यादातर जिलों में बीते दो दिनों के दौरान बारिश हुई है। 31 को भी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। लेकिन अब विभाग ने शनिवार को भी 30 से 40 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। जबकि एक-दो जगहों पर ओला गिरने की भी संभावना जताई गई है।