
नई दिल्ली। Vodafone ने अपने यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए एक नया रिचार्ज पैक पेश किया है। इस पैक की कीमत 351 रुपये निर्धारित की गई है।
इस पैक में आपको 56 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। ध्यान रहे, इस पैक में डाटा संबंधी कोई भी सुविधा नहीं है। इसलिए यदि आप इंटरनेट पर समय बिताना चाहते है तो आपको अलग से डाटा पैक रिचाज कराना होगा।
बता दें कंपनी ने यह प्लान मुख्य रूप से नए फर्स्ट रीचार्ज (FRC) के तहत लांच किया है। यानी वोडाफोन से जुड़ने वाले नए कस्टमर्स ही इस प्लान का लाभ उठा पाएंगे।
खबरों के मुताबिक़ वेबसाइट Telecom Talk ने Vodafone के इस नए पैक की जानकारी दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ सर्किल में प्रीपेड प्लान की कीमत अलग-अलग हो सकती है।
बता दें अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा के अलावा यूजर को पैक के साथ वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। डाटा बेनिफिट ना होने की वजह से यूजर को थोड़ी निराशा जरूर हो सकती है, क्योंकि कंपनी के अन्य फर्स्ट रीचार्ज (FRC) प्लान डाटा बेनिफिट के साथ आते हैं।
वहीं Vodafone का 176 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है, इस पैक के साथ 1 जीबी डाटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं।
वोडाफोन के 229 रुपये वाले रीचार्ज पैक के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 1 जीबी डाटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं और इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। इसके अलावा 496 रुपये और 555 रुपये के दो प्रीपेड रीचार्ज पैक भी हैं जो अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 1.4 जीबी डाटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा से लैस हैं। इस प्लान की वैधता क्रमश: 84 दिनों और 90 दिनों की है।
बालिग होने के बावजूद नहीं खरीद पाएंगे सिगरेट, इस तरह सिगरेट पर लगेगा पूर्ण प्रतिबंध
Vodafone ने हाल ही में 1,999 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान मार्केट में उतारा था। इसमें वोडाफोन सब्सक्राइबर्स को हर दिन 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेगा। पैक की वैधता 365 दिनों की है।
ध्यान रहे, Reliance Jio की तरह Vodafone भी अपने इस प्लान के साथ बिना एफयूपी (फेयर यूसेज पॉलिसी) लिमिट के अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा प्रदान कर रहा है। Vodafone का 351 रुपये वाला यह प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस भी प्रदान करता है। डाटा का लुत्फ उठाने के लिए वोडाफोन यूजर को अलग से पैक लेना होगा।