Vivo करने वाला है अपने 5जी वेरिएंट को लॉन्च, एंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर करेगा काम…

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो के फ़ोन भारत में धमाल मचा रहे हैं. ऐसे में वे अपना एक नया फ़ोन लेकर आने वाले हैं जिसकी इंटरनेट कनेक्टिविटी लोगों के मन को भा जाएगी. एस सीरीज के अगले फ़ोन की बात करें तो एस6 (Vivo S6) को वीवो 5जी वेरिएंट के रुप में लॉन्च  करेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मार्च के अंत तक एस6 को बाजार में उतार दिया जाएगा. इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स दिए जा सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने अब तक इस फोन की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.

फोन

 

वीवो एस6 की संभावित कीमत

सूत्रों के मुताबिक, कंपनी वीवो एस6 की कीमत मिड प्रीमियम रेंज में रखेगी। दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई सकेंत नहीं दिए हैं। वहीं, इस फोन की असल कीमत और फीचर्स की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।

वीवो एस6 की संभावित स्पेसिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस फोन में वीवो एस5 से मिलते-जुलते फीचर्स देगी। इसके अलावा इस फोन में बेहतर  परफॉर्मेंस के लिए दमदार प्रोसेसर और रैम का सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। हालांकि, कैमरा और बैटरी की जानकारी अब तक नहीं मिली है।

वीवो एस5 के फीचर्स

वीवो ने इस फोन को 2,698 युआन (करीब 27,650 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ पिछले साल नवंबर में पेश किया था। फीचर्स की बात करें तो Vivo S5 में एंड्रॉयड 9.0 आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 6.44 इंच की OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल है। फोन में पंचहोल डिस्प्ले है जैसा कि गैलेक्सी एस10 सीरीज में था। इस फोन की डिस्प्ले को TUV सर्टिफिकेशन मिला है जिसका मतलब है कि यह आंखों के लिए सुरक्षित है। इस फोन में 2.3GHz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मिलेगा।
LIVE TV